NEW DELHI : सोशल मीडिया के दुरुपयोग को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त है. मंगलवार को इस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर रोक के लिए दिशा-निर्देश जारी करने की समय सीमा बताने को कहा है.
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि सोशल मीडिया पर संदेश, सामग्री उपलब्ध करवाने वाले का पता लगाना एक गंभीर मसला है, जो बेहद खतरनाक है और इसके लिए एक नीति बनाने की जरूरत है. सरकार को जल्द ही इस दिशा में सार्थक कदम उठाने की जरुरत है.
जस्टिस दीपक गुप्ता ने सुनवाई के दौरान कहा कि सोशल मीडिया के लिए सख्त दिशानिर्देश होने चाहिए,'मेरी प्राइवेसी सुरक्षित नहीं है, मैं तो स्मार्टफोन छोड़ने की सोच रहा हूं. लोग सोशल मीडिया पर AK-47 भी खरीद सकते हैं. उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन छोड़ देना चाहिए और फिर से फीचर फोन की तरफ लौट जाना चाहिए.'