JEHANABAD: सोशल मीडिया पर लड़की का अश्लील फोटो अपलोड करना जहानाबाद के तीन युवकों को काफी महंगा पड़ गया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों को दबोचा जिसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया। दरअसल पीड़ित लड़की ने यह आरोप लगाया था कि उसके फोटो को फोटोशॉप पर एडिट कर अश्लील वीडियो बनाकर फेसबुक पर डाल दिया गया है।
पीड़िता ने इसकी शिकायत साइबर थाने में की। जिसके बाद पुलिस ने आईटी एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज किया फिर अनुसंधान शुरू किया गया। साइबर थाना पुलिस ने तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किया और इसमें संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिस मोबाइल का उपयोग इन तीनों अश्लील फोटो और वीडियो डालने में किया था उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
तीनों आरोपी घोसी थाना क्षेत्र के घोसी बाजार के रहने वाले हैं। ये तीनों आरोपियों का घर भी पीड़िता के घर के पास है। गिरफ्तार आरोपियों में अभिषेक उर्फ मनीष, राहुल, अमरजीत उर्फ रायजी शामिल है। गिरफ्तारी के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। तीनों युवकों की करतूत से इलाके के लोग भी हैरान हैं।