DESK : सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट के बाद भड़की हिंसा में बेंगलुरु के अंदर तीन लोगों की मौत हो गई है. बेंगलुरु में बीती रात से भड़की हिंसा में अब तक सैकड़ों लोग घायल हो चुके हैं, जिसमें 60 पुलिसवाले भी शामिल हैं. पुलिस ने हर इलाके में सख्ती बरतते हुए लगभग डेढ़ सौ लोगों को गिरफ्तार किया है.
कांग्रेस विधायक के एक रिश्तेदार की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किए जाने के बाद बेंगलुरु में हिंसा भड़की थी. इस हिंसा में कई लोगों के घरों को आग लगा दी गई. दुकानों में लूटपाट की गई और साथ ही साथ गाड़ियों और बाइक को आग के हवाले कर दिया गया. स्थानीय पुलिस के मुताबिक पुलकेशीनगर में हुई हिंसा में अब तक 145 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शहर पुलिस आयुक्त कमल पंत ने कहा कि 'डी.जे. हल्ली में हुई घटनाओं के सिलसिले में आरोपी नवीन को अपमानजनक पोस्ट करने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है.' आरोपी की सोशल मीडिया पोस्ट के बाद आक्रोशित भीड़ ने डी.जे.हल्ली, के.जी. हल्ली, पुलिकेशिनगर और कवल बायरसेंड्रा में दंगा और आगजनी की.
बेंगलुरु हिंसा को लेकर सरकार अलर्ट बोर्ड में है और सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले नवीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने कहा है कि विधायक के अखंड श्रीनिवास मूर्ति के आवास और डीजे हाली पुलिस थाने पर लोगों ने हमला किया, जो निंदनीय घटना है. मुख्यमंत्री ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं. उन्होंने आगे कहा कि सरकार हिंसा पर काबू पाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है.