सोशल डिस्टेंसिंग के साथ होगी परीक्षा, जेईई मेन और नीट की गाइडलाइन जानिए

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ होगी परीक्षा, जेईई मेन और नीट की गाइडलाइन जानिए

PATNA : कोरोना संकट के इस दौर में होनी वाली परीक्षा को लेकर एनटीए ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के नए निर्देश के अनुसार हाल की होने वाली सभी परीक्षओं में दो गज की दूरी बनाकर परीक्षा ली जाएगी. 

परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा. बता दें कि जुलाई में होने वाली नीट और जेईई मेन की परीक्षा में लाखों छात्र शामिल होंगे. नीट में जहां 15 लाख स्टूडेंट शामिल होंगे तो वहीं जेईई के लिए 9.5 लाख स्टूडेंट ने अप्लाई किया है. नीट की परीक्षा 26 जुलाई को होगी तो वही जेईई की परीक्षा 18 से 23 जुलाई के बीच ली जाएगी.

कोरोना संकट के इस दौर में दो छात्रों के बीच कम से कम दो मीटर की दूरी रखी जाएगी. पहले यह दूरी करीब एक मीटर की ही होती थी. इस अनुसार परीक्षा केंद्र दोगुना हो जाएंगे. इस बार एनटीए का सेंटर पांच हजार से अधिक गो जाएगा. तो वहीं जेईई की परीक्षा को लेकर भी कई बदलाव किए जा रहे हैं.