MUZAFFARPUR : खबर मुजफ्फरपुर से है, जहां एक होटल में शराब की पार्टी हो रही थी. सूचना मिलने पर पुलिस ने होटल में छापेमारी की. इस घटना का वीडियो अब सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि बिर्थ-डे पार्टी के दौरान होटल में मौजूद लोग शराब पीकर डांस कर रहे हैं. इस दौरान पुलिस अचानक से छापेमारी कर दी. इससे मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया.
जानकारी के मुताबिक, अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित SSB कैंप के समीप स्थित होटल में शराब की पार्टी चल रही थी. गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने होटल में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को मौके से तीन नर्तकियों और पांच लड़कों को गिरफ्तार किया. मौके से एक बोतल शराब और कुछ खाली बोतल व ग्लास भी बरामद किया गया. पुलिस कार्रवाई से बचने को करीब 6 अधिक युवक छत से कूदकर फरार हो गये. भागने के क्रम में एक युवक को छोटे भी आईं हैं.
इस शराब पार्टी और पुलिस की छापेमारी का वीडियो सामने आया है. सोशाल मिडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कुछ युवक पुलिस-पुलिस चिल्लाते नजर आ रहे हैं. पुलिस सुनते ही युवक इधर-उधर भागने लगते हैं. नर्तकियां जान बचाकर भागने लगती हैं. हालांकि, इस भगदड़ में कई युवक पकड़े गए. जबकि, नर्तकियां भी पकड़ी गई. वहीं, कुछ युवक मौके से फरार हो गये. गिरफ्तार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है. वहीं, एक नाबालिग को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया है.