सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, बिहार के लिए बोझ बन गये हैं नीतीश, PM बनने का सपना धरा रह जाएगा

सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, बिहार के लिए बोझ बन गये हैं नीतीश, PM बनने का सपना धरा रह जाएगा

DESK: बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने आज दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश को पुराने दिनों की याद दिलायी। कहा कि वे बिहार के लिए बोझ बन गये हैं। अब वे प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। उनका यह सपना धरा रह जाएगा। 


उन्होंने कहा कि महागठबंधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की अब कोई राजनीतिक हैसियत नहीं बची है। नीतीश जी बिहार के लिए बोझ बन गए हैं, फिर भी  प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पीएम बनने का सपना धरा ही रह जाएगा।


सम्राट चौधरी ने कहा कि जो इंसान आज तक बिना चुनाव लड़े ही, साम- दाम, दंड- भेद के जरिए सत्ता की कुर्सी पर जबरन बैठा हो, वो भला प्रधानमंत्री जैसे लोकतांत्रिक पद के बारे में सोचता कैसे है। उन्होंने कहा कि बिहार में लालू नीतीश जी की उत्पत्ति भाजपा के चलते हुई लेकिन आज यही लोग भाजपा को सिखा रहे हैं। भाजपा के बारे में अनाप शनाप बोल रहे हैं। 


जिनकी नीव पर इन्होंने अपनी राजनीतिक इमारत बनाई है। नीतीश जी के लिए PM की बात दूर है, अगर ये पंचायत चुनाव भी लड़े तो उसमें भी जनता इनकी जमानत जब्त करवा देगी। नरेंद्र मोदी के बूते ही जदयू 2020 के विधानसभा चुनाव में 45 और 2019 के लोकसभा चुनाव में 2 से 16 सीट पर पहुंच गयी। फिर भी इनके तोता-मैना इन्हें प्रधानमंत्री बनने के योग्य बता रहे हैं।


उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार जी के अंदर थोड़ी सी भी राजनीतिक वजूद बची हो तो विधानसभा भंग कराए  और सबसे पहले अपने गृह जिला के किसी सीट पर नॉमिनेशन करें, वहां की महान जनता इनकी जमानत जब्त करवाने का काम करेगी।