सम्पूर्ण क्रांति दिवस के कार्यक्रम से राजद ने कांग्रेस से बनाई दूरी.. नहीं मिली पोस्टर में जगह

सम्पूर्ण क्रांति दिवस के कार्यक्रम से राजद ने कांग्रेस से बनाई दूरी.. नहीं मिली पोस्टर में जगह

PATNA : बिहार की राजनीति को समझना आसान नहीं है. इसका अंदाजा आप हाल में लगाए गए राष्‍ट्रीय जनता दल की ओर से पोस्टर से लगा सकते है. राजद की ओर से पटना में लगाये गए पोस्‍टरों ने कांग्रेस के लिए कुछ ऐसी ही स्थिति पैदा कर दी है. वैसे तो राजद और लालू परिवार के अंदर भी इस पोस्‍टर की चर्चा तो हो रही है. तो दूसरी तरफ जदयू और भाजपा के नेता इस पोस्‍टर पर मजे ले रहे हैं. 


बता दें कि राजद की ओर से तेजस्‍वी यादव ने पांच जून को संपूर्ण क्रांति दिवस मनाने का एलान कर रखा है. इस दिन तेजस्‍वी यादव बिहार सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करने वाले हैं. पटना में लगाए गए पोस्‍टरों में इस कार्यक्रम को महागठबंधन की ओर से आयोजित बताया गया है.


पांच जून को होने वाले संपूर्ण क्रांति दिवस का आयोजक राजद की ओर से जारी पोस्‍टरों में महागठबंधन को बताया गया है. इन पोस्‍टरों में लोकनायक जय प्रकाश नारायण के अलावा केवल तेजस्‍वी यादव की बड़ी तस्‍वीर लगी है. कुछ पोस्‍टरों में तेजस्‍वी यादव के पिता और राजद अध्‍यक्ष लालू यादव के अलावा वाम दलों के चंद नेताओं की तस्‍वीरें लगाई गई हैं. लेकिन इन पोस्‍टरों में कांग्रेस का कोई चेहरा नहीं दिखता.