AURANGABAD : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान के अन्तर्गत आज औरंगाबाद के पुलिस लाइन कैम्पस से सभा को संबोधित करेंगे. इस मौके पर वह नशा मुक्ति, दहेज प्रथा एवं बाल-विवाह उन्मूलन जैसे मुद्दों पर लोगों को जागरूक करेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान वे गया प्रमंडल के पांच जिला गया, जहानाबाद, नवादा, अरवल, औरंगाबाद में चला जा रहे विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे.
वहीं आज देर शाम कोरोना के तीसरी लहर के रफ्तार को देखते हुए इस पर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होगी. इस बैठक में बिहार में नई पाबंदियों को लेकर फैसला होगा. क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की औरंगाबाद यात्रा के बाद होने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री आज औरंगाबाद में समाज सुधार अभियान के तहत कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं.
मुख्यमंत्री के जनता दरबार कार्यक्रम में सोमवार को 6 फरियादियों के पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया था और उसके बाद सीएम नीतीश ने खुद इस बात की जानकारी दी थी कि आज यानी मंगलवार को हाई लेवल मीटिंग की जाएगी और हालात की समीक्षा होगी.