MUZAFFARPUR : राज्य के बड़े सरकारी अस्पताल एसकेएमसीएच में दलालों का कहर देखने को मिला है। एसकेएमसीएच में दलालों ने इस कदर शिकंजा बना रखा है कि यहां जबरन मरीजों को निजी अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया जाता है। सोमवार की रात भी एसकेएमसीएच में यही हुआ। एसकेएमसीएच के मदर चाइल्ड हॉस्पिटल में सोमवार की रात निजी अस्पताल का एक दलाल मरीज को जबरन अपने साथ ले जा रहा था। इसी दौरान सुरक्षाकर्मी वहां पहुंच गए। सुरक्षाकर्मियों ने दलालों को अस्पताल से बाहर निकाल दिया।
एसकेएमसीएच में दलालों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि सुरक्षाकर्मियों की तरफ से हटाए जाने के थोड़ी देर बाद बड़ी संख्या में दलाल अपने साथियों के साथ अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इतना ही नहीं एक सुरक्षाकर्मी को अस्पताल से खींचकर अपने साथ ले जाने लगे। किसी तरह जान बचाने के लिए सुरक्षाकर्मी ने फायरिंग की। इस दौरान एसकेएमसीएच में घंटों तक अफरा-तफरी मची रही। सूचना मिलने के बाद अस्पताल के हेल्थ मैनेजर समेत अन्य सुरक्षा कर्मी वहां पहुंचे।
तत्काल अहियापुर थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उस वक्त दलाल बवाल काट रहे थे। आखिरकार पुलिस ने दलालों को वहां से खदेड़ा। पुलिस और एसकेएमसीएच के सुरक्षाकर्मियों ने मिलकर अस्पताल में मौजूद निजी एंबुलेंस और अवैध दुकानों को हटाया। थानेदार के मुताबिक पुलिस की तैनाती अस्पताल में कर दी गई है। टाउन डीएसपी राम नरेश पासवान ने कहा है कि फायरिंग की घटना नहीं हुई है लेकिन बवाल के बाद पूरे मामले पर पुलिस ने नियंत्रण बना लिया है।