Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल Bihar Politics: शकील अहमद ने खोले सीएम चेहरे पर पत्ते, इस दिन होगा फैसला! Patna Crime News: पटना का बड़ा कारोबारी तीन दिनों से लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन Court Decision: पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने वाले दरिंदे को कोर्ट से फांसी, सास को उम्रकैद Vande Bharat Express Train: लापरवाही की हद! वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री के नास्ते में परोस दिया कीड़ा, पटना से हावड़ा जा रही थी ट्रेन
PATNA: एस० के० मंडल ग्रुप ऑफ इन्स्टीच्यूशन्स, पटना के अध्यक्ष एस के मंडल के जन्मदिन के शुभ अवसर पर संस्था के द्वारा एस० के० मंडल छात्रवृत्ति योजना-2024 का शुभारंभ किया गया.
इस योजना के अन्तर्गत संस्था के द्वारा संचालित कृष्णा इन्स्टीच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन पटना, कृष्णा इन्स्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग एण्ड पारामेडिकल साइंसेज समस्तीपुर, विद्यापति इन्स्टीच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन समस्तीपुर, कृष्णा इन्स्टीच्यूट ऑफ पारामेडिकल साइंसेज पूर्णिया एवं कृष्णा इन्स्टीच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन मधेपुरा के अन्तर्गत चल रहे प्रशिक्षण कोर्स जैसे कि बैचलर ऑफ फिजियोथेरपी, बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी, बैचलर ऑफ हॉस्पिटल मैनेजमेंट, बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन ओ०टी० अस्सिटेंट, ड्रेसर जैसे सभी पारामेडिकल कोर्स में इस योजना के अन्तर्गत कुल 28 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन प्रारंभ-17/10/2024, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि-16/11/2024, छात्रवृत्ति परीक्षा की तिथि-08/12/2024, परीक्षाफल घोषणा की तिथि-14/12/2024, नामांकन की तिथि-23/12/2024 ऑनलाइन आवेदन संस्था के आधिकारिक वेबसाइट www.skmgi.in पर कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त संबंधित संस्थानों के कार्यालय में हार्डकॉपी में आवेदन पत्र जमा कर सकते है.
इस योजना में ऐसे छात्र-छात्राएँ आवेदन कर पाएँगे जिसके अभिभावक का आय गरीबी रेखा से नीचे हो. जिन संस्थानों में और जिस कोर्स में नामांकन लेने के लिए छात्र-छात्राओं के द्वारा आवेदन जमा किया जाएगा उसमें जो छात्र-छात्राएँ प्रथम स्थान पर आएंगे और नामांकन के लिए सरकार के द्वारा निर्धारित सभी अर्हता को पूरा करेंगे उन्हें उस कोर्स में नामांकन होने के उपरान्त पूर्ण रूप से निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा.
बैचलर ऑफ फिजियोथेरपी, बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी, बैचलर ऑफ हॉस्पिटल मैनेजमेंट, बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी में नामांकन लेने के लिए बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय पटना के द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित किया गया था, जिसका परीक्षाफल विश्वविद्यालय के द्वारा प्रकाशित कर दिया गया है और उनके मेधा सूची के आधार पर उपरोक्त सभी संस्थानों में भी नामांकन की प्रक्रिया जारी कर दी गयी है.
एस० के० मंडल ग्रुप ऑफ इन्स्टीच्यूशन्स पटना के इस पहल से पूर्ण रूप से आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को एक मौका मिलेगा रोजगार के लिए क्योंकि ये सभी प्रशिक्षण कोर्स रोजगार उन्मुखी कोर्स है. इसमें प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त कोई भी छात्र-छात्रा बेरोजगार नही रहेंगे.