सीवान में कैदी की मौत पर बवाल, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, हाथ-पैर बांधकर किया जा रहा था इलाज

सीवान में कैदी की मौत पर बवाल, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, हाथ-पैर बांधकर किया जा रहा था इलाज

SIWAN: बड़ी ख़बर सीवान से है जहां सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक कैदी की मौत हो गई है. कैदी को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. करीब 10 दिन पहले जीबी नगर थाना क्षेत्र के गौड़ गांव के लालबहादुर प्रसाद को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. मंगलवार को तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के बीच उसे सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सदर अस्पताल में हाथ-पैर बांधकर कैदी का इलाज किया जा रहा था, इस दौरान कैदी बेचैन होकर काफी छटपटा रहा था. करीब 3 से 4 घंटे तक चले इलाज के बाद उसने सदर अस्पताल में ही दम तोड़ दिया. कैदी की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सदर अस्पताल में जमकर बवाल काटा. गुस्साए लोगों ने अस्पताल के कर्मचारी और पुलिस की धुनाई भी कर दी. लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा और प्रदर्शन किया. परिजनों ने पीट-पीटकर कैदी की हत्या का आरोप लगाया है. सीवान से चंदन की रिपोर्ट