SIWAN : बिहार में इनदिनों अपराध चरम पर है. पुलिस लगातार बढ़ते क्राइम को कंट्रोल करने की कोशिश में जुटी हुई है. इसी कड़ी में सीवान पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने 3 कुख्यात अपराधियों को हथियार के साथ दबोचा. अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस को मिली इस सफलता के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुख्यात गोलू को उसके चाचा के साथ गिरफ्तार किया गया. जीबी नगर थाना के माधोपुर से दोनों की गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, 2 मैगजीन, एक किलो बारूद और 2 बाइक भी जब्त किया. पुलिस को इन दोनों की कई दिनों से तलाश थी.
सीवान पुलिस कप्तान ने आगे बताया कि मुफ्फसिल थाना इलाके के छोटपुर गांव से कुख्यात अरशद मियां उर्फ गर्भू पुलिस के हत्थे चढ़ा. इसके पास से एक पिस्टल, दो जिंदा गोली बरामद की गई. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अरशद मियां किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में था. तभी पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.