SIWAN : सीवान से बड़ी खबर सामने आ रही है। सीवान नगर परिषद के बड़ा बाबू और कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने ये बड़ी कार्रवाई की है।
सीवान नगर परिषद के बड़ा बाबू किशन लाल और एक कर्मचारी को निलंबित किया गया है। सीवान नगर परिषद के नये कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार ने ये बड़ी कार्रवाई की है। इन दोनों कर्मियों में बस स्टैंड में अवैध वसूली का आरोप लगा है।
बताया जा रहा है कि दोनों ही लॉकडाउन के दौरान शहर के ललित बस स्टैंड में पहुंचे थे। इस दौरान दोनों ने मिलकर वहां से अवैध वसूली शुरू कर दी । जिसकी शिकायत कार्यपालक पदाधिकारी को मिली। पूछताछ और जांच के बाद उन्होनें निलंबन की कार्रवाई की है।