SIWAN : सीवान जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. हत्या, लूट जैसी घटनाओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो गई है. इसी क्रम में इस वक़्त की बड़ी खबर सीवान जिले से सामने आ रही है जहां अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है.
मामला सराय ओपी क्षेत्र के मखदुम सराय मिस्कार टोली का बताया जा रहा है. युवक के बारे में बताया जा रहा है कि वह शादी विवाह में वीडियोग्राफी का काम करता था. अचानक सुनसान इलाके में उसका शव मिलने से सनसनी मच गई है.
घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इधर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.