सीवान में सुबह-सवेरे मर्डर, अपराधियों ने सोना कारोबारी को चाकू मारकर की हत्या

सीवान में सुबह-सवेरे मर्डर, अपराधियों ने सोना कारोबारी को चाकू मारकर की हत्या

SIWAN : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के सीवान जिले से सामने आ रही है जहां स्वर्ण व्यवसाई की अपराधियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी है. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है. लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद छानबीन शुरू कर दी गई है.


घटना मैरवा के आदर्श नगर मोहल्ले की है. मृतक स्वर्ण व्यवसाई का नाम नवनीत कुमार है. बताया जा रहा है कि सुबह-सवेरे बेखौफ अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसाई नवनीत कुमार को चाकू मार दिया जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.


मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. परिजनों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है जिसके बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.