सिपाही ने दारोगा को बेरहमी से पीटा, पैसा नहीं देने पर साहब को पटक कर धो डाला

1st Bihar Published by: Updated Fri, 25 Dec 2020 06:03:41 PM IST

सिपाही ने दारोगा को बेरहमी से पीटा, पैसा नहीं देने पर साहब को पटक कर धो डाला

- फ़ोटो

SIWAN :  पैसे के विवाद को लेकर एक घटना सामने आई है. एक सिपाही ने बीएमपी-2 में तैनात दारोगा की जमकर पिटाई कर दी. एसआई को उसने पीट-पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. घायल अवस्था में दारोगा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस में इस घटना की शिकायत भी दर्ज कराई गई है.


मामला सीवान जिले का है, जहां बीएमपी-2 में तैनात दारोगा नागेंद्र प्रसाद सिंह और उसके बेटे को होमगार्ड सिपाही रामाश्रय प्रसाद ने जमकर पीटा. जिससे दारोगा बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. डॉक्टर ने बताया कि अंदरूनी और सिर पर गंभीर चोट के कारण  हालत गंभीर है. इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि घायल दारोगा जीबी नगर थाना इलाके के सतवार बलुआ टोला निवासी दारोगा नागेंद्र प्रसाद सिंह हैं, जो फिलहाल बेगूसराय के बखरी थाने में पदस्थापित हैं.


इस घटना में घायल दारोगा ने बताया कि मैंने अपने पट्टीदार सह होमगार्ड के जवान रामाश्रय प्रसाद की पुत्री की शादी में कर्ज के रूप में 50 हजार रुपये दिए थे. जब मैं अपने पट्टीदार से रुपये की मांग कर रहा था तो इससे नाराज पट्टीदारों ने हमला बोल दिया. इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे मेरे पुत्र को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया.


घायल दारोगा नागेंद्र प्रसाद सिंह ने जीबी नगर थाने मेंहोमगार्ड के जवान रामाश्रय प्रसाद, गुड्डू प्रसाद और अनिल प्रसाद समेत करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. आपको बता दें कि आरोपी होमगार्ड सिपाही रामाश्रय प्रसाद महाराजगंज अनुमंडल पदाधिकारी के यहां कार्यरत हैं.