1st Bihar Published by: Updated Tue, 30 Aug 2022 10:02:08 PM IST
- फ़ोटो
SIWAN: सीवान में नल-जल योजना में घोटाला हुआ है। इस मामले में वार्ड सदस्य ध्रुव प्रसाद और वार्ड सचिव बलराम तिवारी के खिलाफ बीडीओ ने केस दर्ज किया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
वार्ड सदस्य और सचिव ने मिलकर 5 लाख 72 हजार रुपये का गबन किया है। बसौली गांव के वार्ड संख्या 10 का यह मामला है। जहां साढ़े 14 लाख रुपये की योजना का काम आज तक इन दोनों ने पूरा नहीं किया।
करीब तीन साल बाद भी काम पूरा नहीं किया लेकिन योजना की राशि की निकासी कर ली गयी। मामला प्रकाश में आने के बाद बीडीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।