SIWAN: आपसी विवाद में एक शख्स ने ईंट पत्थर से हमला कर महिला की जान ले ली. इस हमले में बचाव करने गई 6 महिलाएं भी घायल हो गई है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सीवान जिले के मैदनीया गांव में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद शिव जी सिंह नामक युवक ने महिला पर हमला कर दिया. हमले में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
ग्रामीणों कि मदद से शव सदर अस्पताल में लाया गया. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वही, आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गया है.