सीवान में महिला की हत्या, अपराधियों ने सीने में मारी गोली, छानबीन में जुटी पुलिस

सीवान में महिला की हत्या, अपराधियों ने सीने में मारी गोली, छानबीन में जुटी पुलिस

SIWAN : बिहार के सीवान जिले में बेख़ौफ़ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. ताजा मामला है कि कुछ बदमाशों ने अपने घर में खाना बना रही महिला की गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि गोली महिला के सीने में मारी गई जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतका की पहचान धर्मेन्द्र पंडित की पत्नी सरस्वती देवी के रूप में की गई है. 


घटना सहायक सराय थाना के अतरसुहा गांव की बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, महिला के बाल बिखरे थे और नाक से खून भी निकल रहा था. साथ ही आसपास में समान भी बिखरे पड़े थे. इससे पुलिस को इस बात का संदेह है कि गोली मारने से पहले खूनी व महिला के बीच हाथापाई हुई होगी. इस दौरान महिला ने खूनी से बचने का प्रयास किया है. पुलिस ने छानबीन में पाया कि घटना के समय महिला खाना बना रही थी. कारण, घर में गुथा हुआ आटा व अधजली सब्जी चूल्हा के पास पड़ी थी. 


हालांकि फिलहाल पुलिस घटना के कारणों पर कुछ भी बोलने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मामले से पर्दा हट पायेगा. वहीं पुलिस अपराधियों की धड़पकड़ के लिए घटना से सम्बंधित सभी पहलुओं को बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी है. मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.