सीवान में लूट की बड़ी वारदात, कलेक्शन एजेंट से 5.17 लाख की लूट

सीवान में लूट की बड़ी वारदात, कलेक्शन एजेंट से 5.17 लाख की लूट

SIWAN: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर हैं यही कारण है कि अपराधी एक के एक आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सीवान से सामने आया है जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े 5 लाख 17 हज़ार रुपये की बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना डीएवी कॉलेज के पास की है। जहां मॉल से रुपये लेकर जा रहे एजेंट को बदमाशों ने निशाना बनाया।


घटना के संबंध में कलेक्शन एजेंट मोहित कुमार ने बताया कि सीवान के स्टाइल बाजार और विशाल मेगामार्ट मॉल से 5 लाख 17 हज़ार रुपये कलेक्शन किया। उसके बाद वह अपनी बाइक से लौट रहा था तभी DAV कॉलेज के पास बाइक सवार अपराधियों ने धक्का दे दिया। जिससे वह बाइक सहित नाली में गिर पड़ा। वही मौके का फायदा उठाकर अपराधी रुपयों से भरा बैग छीनकर चलते बने। बदमाशों ने दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया।


 इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू की। वही घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। नगर थानाध्यक्ष जयप्रकाश पंडित ने बताया कि 5.17 लाख की लूट हुई है लेकिन अब तक पीड़ित की तरफ से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।  



गौरतलब है कि सीवान में इन दिनों आपराधिक घटनाएं बढ़ गयी है। बीती रात रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में दंपती के साथ लूट हुई थी। वही दो दिन पूर्व महाराजगंज में दिनदहाड़े युवक को भून दिया गया था। वही सीवान में भी पांच राउंड फायरिंग कर अपराधियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की थी।