सीवान में हथियार के बल पर बड़ी लूट, सीएसपी संचालक से 2.5 लाख रुपये लूटकर अपराधी फरार

सीवान में हथियार के बल पर बड़ी लूट, सीएसपी संचालक से 2.5 लाख रुपये लूटकर अपराधी फरार

SIWAN :  बिहार में लाख कोशिशों के बावजूद भी आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस वक्त एक ताजा खबर सीवान जिले से सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने हथियारक बल पर लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. अपराधी सीएसपी संचालक से रुपये लूटकर फरार हो गए हैं. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना सीवान जिले के जीरादेई प्रखंड का है, जहां धज्जु सिंह उच्च बिद्यालय के पास अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि अपराधी सीएसपी संचालक अशोक सिंह से नगद 2 लाख 49000 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए हैं. हथियार के बल पर अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.


स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक अपाची और दो पल्सर गाड़ी पर सवार हथियारबंद अपराधियों ने पीछा कर सीएसपी संचालक को पकड़ा और फिर पिस्टल भड़ाकर उससे रुपये लूट लिए. घटना के तुरंत बाद जीरादेई थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर ने घटनास्थल का जायजा लिया. इनके बाद सीवान एसडीपीओ जितेन्द्र पाण्डेय भी जीरादेई पहुंचे और दावा किया कि जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जायेगा और अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.