SIWAN: इस वक्त की बड़ी खबर सीवान से आ रही है. यहां पर अपराधियों ने एक किराना दुकानदार को गोली मार दिया है. यह घटना मैरवा थाना क्षेत्र के छोटका मांझा नहर के पास की है.
बाइक सवार अपराधियों ने
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि किराना दुकानदार पीपरा बाजार से अपने गांव जा रहा था. इस दौरा रास्ते में ही अपराधियों ने घेर लिया और पैसा लूटने लगे. जब विरोध किया तो अपराधियों ने गोली मार दी और फरार हो गए.
डॉक्टरों ने किया रेफर
सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुची और गंभीर स्थिति में घायल तारकेश्वर मांझी को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया है. दुकानदार को दो गोली लगी हुई है. फिलहाल पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.