सीवान में डबल मर्डर, अपराधियों ने ताबड़तोड़ 3 लोगों को मारी गोली

सीवान में डबल मर्डर, अपराधियों ने ताबड़तोड़ 3 लोगों को मारी गोली

SIWAN :  बिहार में तेजी से बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर सीवान जिले से सामने आ रही है. जहां अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बुधवार की शाम को अपराधियों ने दो लोगों का मर्डर कर दिया है. इस घटना के बाद से इलाके  सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना सीवान जिले के बंसतपुर थाना इलाके की है, जहां बिठूना गाँव अपराधियों ने डबल मर्डर कर दिया है. बताया जा रहा है कि दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. इस दौरान कई राउंड फायरिंग की गई. इस घटना में दो लोगों की मौत की बात सामने आ रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक एक अन्य शख्स को भी गोली लगी है, जिसे जख्मी हालत में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


इस बड़ी घटना के बाद से इलाके में काफी तनावपूर्ण स्थिति है. घटना की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची सीवान पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई  है. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर इस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.