सीवान में दिनदहाड़े अपराधियों ने रिटायर्ड फौजी को मारी गोली, बाइक छीनने के दौरान चाकू से भी किया हमला, हालत नाजुक

1st Bihar Published by: CHANDAN Updated Wed, 19 May 2021 11:32:42 AM IST

सीवान में दिनदहाड़े अपराधियों ने रिटायर्ड फौजी को मारी गोली, बाइक छीनने के दौरान चाकू से भी किया हमला, हालत नाजुक

- फ़ोटो

SIWAN: इस वक्त की बड़ी खबर सीवान से आ रही है जहां अपराधियों ने रिटायर्ड फौजी को पहले गोली मारी फिर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाइक छीनने के दौरान हथियार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। घायल कमल यादव को सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। 

 

सीवान के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के करवा चौक के पास सेवानिवृत फौजी कमल यादव से बाइक छीनन के क्रम में अपराधियों ने पहले गोली मार दी फिर चाकू मारकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जाता है कि कमल यादव अपने मित्र से मिलने सीवान के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के करणवा गांव जा रहे थे। तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने उनकी बाइक छीनने की कोशिश की और जब इसका उन्होंने विरोध किया तब अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। इससे भी मन नहीं भरा तो अपराधियों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गये। 


घायल रिटार्यड फौजी को आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहां उनकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। वही अस्पताल पहुंचे समाजसेवी श्रीनिवास जादव ने इस मामले की जांच कराए जाने और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।