SIWAN : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है सीवान से जहां अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी है. बाइक सवार अपराधियों ने नगर परिषद के जेसीबी ड्राइवर को गोली मारी है. इस घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात सीवान जिले की है. जहां सीवान-बरौली मेन रोड पर धर्म परसा के पास अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. गोली लगने के कारण व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. उसे आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद फ़ौरन उसे पटना रेफर कर दिया.
घायल व्यक्ति की पहचान जितेंद्र यादव के रूप में की गई है. जो गोपालगंज नगर परिषद के जेसीबी चालक है. मिली जानकारी के मुताबिक जितेंद्र यादव की कनपटी में गोली लगी है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि बाइक सवार अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई है.