SIWAN : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है सीवान से जहां अपराधियों ने एक शख्स को गोली मर दी. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात जिले के हुसैनगंज थाना इलाके की है. जहां बलइपुर गांव में अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी. युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक जख्मी युवक की पहचान सहदुलेपुर गांव के रहने वाले अनूप सिंह उर्फ राजनाथ सिंह के रूप में की गई है. युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वारदात की खबर मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस टीम मामले की छानबीन में जुटी हुई है. हुसैनगंज थाना और नगर थाना की टीम अस्पताल पहुंची है. जख्मी युवक से पूछताछ की जा रही है.