सीवान में अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली, नालंदा में भी एक शख्स को लगी गोली

1st Bihar Published by: Updated Mon, 30 Dec 2019 09:02:54 PM IST

सीवान में अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली, नालंदा में भी एक शख्स को लगी गोली

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. इस वक्त ताजा खबर सामने आ रही सीवान और नालंदा से जहां अपराधियों ने दो बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी समेत दो लोगों को गोली मार दी है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


सीवान में स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली
पहली वारदात सीवान जिले के नगर थाना इलाके की है. जहां राजा सिंह कॉलेज के पास अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार दी. मिली जानकारी के मुताबिक स्वर्ण व्यवसायी गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. जख्मी स्वर्ण व्यवसायी की पहचान रामराज्य मोड़ के रहने वाले सुरेन्द्र सोनिवक के बेटे संदीप सोनी के रूप में की गई है. वारदात की सूचना मिलते ही सीवान एसडीपीओ जीतेन्द्र पांडेय मौके पर पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. 


नालंदा में अपराधियों ने युवक को मारी गोली
दूसरी बड़ी वारदात नालंदा जिले की है. जहां बिन्द थाना इलाके के खानपुर गांव में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने के कारण युवक गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. घायल शख्स की पहचान सुनील यादव के रूप में की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर किया गया है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार के मुताबिक जमीन विवाद को लेकर अपराधियों ने युवक को गोली मारी है. एसएचओ ने बताया कि  बल्ली यादव पर गोली मारने का आरोप लगाया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.