सीवान में अपराधियों ने एक शख्स को मारी गोली, लूट के दौरान बड़ी वारदात को दिया अंजाम

सीवान में अपराधियों ने एक शख्स को मारी गोली, लूट के दौरान बड़ी वारदात को दिया अंजाम

SIWAN :  बिहार में अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया है. राज्य में इन दिनों लॉ एंड आर्डर की स्थिति बिगड़ी हुई है. इस वक्त एक ताजा खबर सीवान जिले से सामने आ रही है, जहां लूट के दौरान अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने एक शख्स को गोली मार दी है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात सीवान जिले के पचरुखी थाना इलाके की है, जहां सुपौली चमुखा गांव के बीच गिरी टोला में अपराधियों ने लूट के दौरान एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है, जो लूट का विरोध कर रहा था. बताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.


गोली लगने के कारण युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वारदात की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.