SIWAN : इस वक्त एक ताजा खबर सीवान जिले से सामने आ रही है, जहां तीन दिनों से लापता एक मासूम बच्चे की लाश कुएं में मिली है. बच्चे की लाश मिलने के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है. घरवालों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना सीवान जिले की है, जहां तीन दिनों से लापता एक मासूम बच्चे की लाश कुएं में मिलने से सनसनी फ़ैल गई है. दरअसल दो दिन पहले ही डॉग स्क्वाड की टीम बच्चे को तलाशने पहुंची थी लेकिन टीम को सफलता नहीं मिली. रविवार को अचानक बच्चे की लाश घर के पास ही एक कुएं में देखी गई. बच्चे की लाश देखते ही घर में कोहराम मच गया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
मृतक बच्चे के परिजनों ने इस घटना को लेकर आशंका जताई है कि उनके बच्चे की किसी ने हत्या कर डेड बॉडी को जानबूझकर कुएं में फेंका है. उनका कहना है कि तीन दिन से बच्चा लापता था. जिसे लेकर पुलिस में भी शिकायत की गई थी. घरवालों ने भी काफी खोजबीन की थी लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया था.