SIWAN : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है सीवान से जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. अपराधी पिस्टल भिड़ाकर 18 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए हैं. इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात सीवान जिले के की है. जहां नगर थाना इलाके के फतेहपुर गांव में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. अपराधी पिस्टल भिड़ाकर 18 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक सीएसपी संचालक से लूट की वारदात हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक सीएसपी संचालक पैसे लेकर जा रहा था. इस दौरान पहले से घाट लगाए बैठे अपराधियों ने पिस्टल का डर दिखाकर उससे रुपये छीन लिया.
वारदात की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि बाइक सौर अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. दिल्हाल पुलिस नाकाबंदी कर अपराधियों को तलाश रही है.