SIWAN: सीवान के बड़हरिया में बेखौफ अपराधियों ने एक डॉक्टर के क्लीनिक पर फायरिंग की है. डॉक्टर नुरुल हक के क्लीनिक पर बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग की.
बताया जा रहा है कि डॉक्टर के पास रात को इंटरनेट से कॉल करके 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई. रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई.
कॉल करने वाले शख्स ने बताया कि वो सीवान जेल से बोल रहा है. कॉल करने के बाद अपराधी क्लीनिक में गए और फायरिंग करके फरार हो गए.
सीवान से चंदन की रिपोर्ट