सीतामढ़ी के एक क्वारेंटाइन सेंटर में निकला सांप, प्रवासी मजदूरों ने किया हंगामा

1st Bihar Published by: Updated Sat, 16 May 2020 02:13:41 PM IST

सीतामढ़ी के एक क्वारेंटाइन सेंटर में निकला सांप, प्रवासी मजदूरों ने किया हंगामा

- फ़ोटो

SITAMARHI: सीतामढ़ी में क्वारेंटाइन सेंटर में सांप निकलने से हड़कंप मच गया। इसके बाद क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों ने हंगामा किया है। हंगामा कर रहे मजदूरों ने आरोप लगाया है कि क्वारेंटाइन सेंटर में समस्यायों का अंबार लगा है।


बथनाहा प्रखंड के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय मझौलिया स्थित  क्वरंटाइन सेंटर से  खबर सामने आ रही है। जहां क्वारेंटाइन सेंटर में सांप निकलने  के बाद हड़कंप मच गया। सांप को देखते ही वहीं अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गयी। डरे-सहमे मजदूरों ने कहा कि आए दिन यहां कीड़े-मकोड़े और सांप निकल रहे हैं। यहां रहना मुश्किल हो गया है।


क्वारेंटाइन सेंटर में मजदूरों ने हंगामा किया। उन्होनें कहा कि यहां चारों तरफ समस्या ही समस्या है। कीड़े-मकोड़े तो मिल ही रहे हैं। खाने-पीने का भी कोई ठिकाना नहीं है। कभी समय पर खाना नहीं दिया जा रहा है और न ही खाने की क्वालिटी ही सही है। इसके अलावे शौचालय की समस्या भी गंभीर है। यहां रह रहे मजदूरों ने अधिकारियों से जांच तक तत्काल सुविधा मुहैया कराए जाने की मांग की है।