सीताराम येचुरी के परिवार ने उनके पार्थिव शरीर को किया दान, आज ही दिल्ली AIIMS में हुआ था निधन

सीताराम येचुरी के परिवार ने उनके पार्थिव शरीर को किया दान, आज ही दिल्ली AIIMS में हुआ था निधन

DELHI: सीपीआई (एम) के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी की 12 सितंबर को लंबी बीमारी के बाद दिल्ली एम्स में निधन हो गया। निमोनिया के कारण उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। निधन के बाद उनके परिवार ने सीताराम येचुरी के पार्थिव शरीर को दान कर दिया है।


दरअसल, सीपीआई(एम) के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी की तबीयत बिगड़ने के बाद बीते 10 सितंबर को दिल्ली एम्स के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। आईसीयू में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। निमोनिया की शिकायत होने के बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।


डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था लेकिन और आखिरकार गुरुवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। निधन के बाद येचुरी के परिवार वालों ने उनके पार्थिव शरीर को टीचिंग और रिसर्च के लिए दिल्ली एम्स को दान कर दिया है। दिल्ली एम्स ने इस बात की पुष्टि करते हुए प्रेस नोट जारी किया है।


दिल्ली एम्स ने कहा है कि, “72 वर्ष के सीताराम येचुरी को निमोनिया के कारण 19 अगस्त 2024 को एम्स में भर्ती कराया गया था और 12 सितंबर 2024 को अपराह्न 3:05 बजे उनका निधन हो गया। परिवार ने शिक्षण और अनुसंधान उद्देश्यों के लिए उनका शरीर एम्स, नई दिल्ली को दान कर दिया है”।