शिक्षक ने महिला टीचर की गोली मारकर की हत्या, दोनों के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग

1st Bihar Published by: Updated Sat, 21 Nov 2020 09:17:50 PM IST

शिक्षक ने महिला टीचर की गोली मारकर की हत्या, दोनों के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग

- फ़ोटो

DESK:  स्कूल में दिनदहाड़े शिक्षक ने अपने ही स्कूल की महिला टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया. यह घटना सीतापुर के पकरिया गांव की है. 

आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस स्कूल पहुंची और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या की मानपुर थाना क्षेत्र के पकरिया गांव में हुई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि स्कूल में छुट्टी के समय किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और आगबबूला शिक्षक अमित ने महिला टीचर की गोली मारकर दी. 

दोनों के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग

बताया जा रहा है कि लखनऊ की रहने वाली आराधना राय सहायक शिक्षिका के पद पर वर्ष 2015 से तैनात थी. इसी प्राथमिक विद्यालय में भी सिधौली के रहने वाले अमित कौशल नामक शिक्षक तैनात था. दोनों के बीच कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन एक माह से दोनों के बीच अनबल हो गई थी. कई बार स्कूल में दोनों झगड़ा भी कर चुके थे. जिसके बाद आज शिक्षक ने गोली मारकर हत्या कर दी.