सीतामढ़ी पहुंच चिराग पासवान ने की मां जानकी की पूजा-अर्चना, कहा- सरकार बनी तो बनाएंगे भव्य सीता मंदिर

सीतामढ़ी पहुंच चिराग पासवान ने की मां जानकी की पूजा-अर्चना, कहा- सरकार बनी तो बनाएंगे भव्य सीता मंदिर

SITAMARHI: लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज सीतामढ़ी पहुंचे. चिराग पासवान हवाई मार्ग से मुख्यालय डुमरा स्थित हवाई अड्डा मैदान पहुंचे और वहां से सीधे पुनौरा धाम स्थित माता जानकी के मंदिर पहुच पूजा अर्चना की.

सीतामढ़ी पहुंच चिराग पासवान ने कहा कि जैसे माता सीता के बिना राम अधूरे हैं वैसे राम के बिना माता सीता. इसलिए मैं चाहता हूं कि जैसा भव्य राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में हुआ, उससे भी बड़ा माता सीता मंदिर का निर्माण सातामढ़ी में हो. चिराग ने कहा कि  इसके पीछे का मेरा उद्देश्य-मेरी आस्था और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है.

सीतामढ़ी पहुंच चिराग ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि वो दोबारा सीएम नहीं बनने जा रहे हैं. चिराग पासवान के कहा कि लोजपा की जो अगली सरकार बनेगी उसी में हम मंदिर की आधारशिला रखेंगे. बिलकुल हमारी सरकार बनेगी. कम से कम जो मुख्यमंत्री हैं वो दोबारा मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे और भाजपा के नेतृत्व में हम भाजपा-लोजपा सरकार बनाएंगे.