SITAMARHI: सीतामढ़ी के बाजपट्टी से आरजेडी विधायक मुकेश यादव को एक शूटर ने जान से मारने की धमकी दी है। 25 लाख रुपये की बतौर रंगदारी मांगी गयी है। 15 अक्टूबर को शाम 7 बजकर 50 मिनट पर विधायक के मोबाइल पर वाट्सएप कॉल आया जिसे उनके पीए अभिराम पांडेय ने उठाया।
कॉल उठाते हुए यह धमकी दी गयी कि 25 लाख रुपये जल्दी पहुंचाओं नहीं तो विधायक के साथ-साथ तुम्हें भी जान से हाथ धोना पड़ेगा। पहले तो अपराधी ने पीए को धमकाया। जब उन्होंने कहा कि विधायक जी अभी नहीं हैं आप कौन बोल रहे हैं तो वह धमकीभरे लह्जे में कहने लगा कि तुम और तुम्हारा विधायक खैरियत चाहता है तो जल्द से जल्द 25 लाख पहुंचाओं वरना दोनों जान से हाथ धो बैठोगे। हालांकि पुलिस का दावा कि धमकी मिलने के छह घंटे बाद शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।