दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, बाइक नहीं देने पर ससुराल वालों ने मार डाला

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, बाइक नहीं देने पर ससुराल वालों ने मार डाला

SITAMARHI : जिले में दहेज लोभियों ने एक विवाहिता की जहर देकर हत्या कर दी है. घटना सुप्पी थाना क्षेत्र के पथरिया गांव की है, जहाँ एक महिला का शव उसके ससुराल के एक कमरे से बरामद किया गया है. मृतक महिला के मुंह से सफेद पदार्थ निकल हुआ पाया है, जिससे परिजन आशंका जता रहे हैं कि जहर देकर महिला की हत्या हुई है.


इस घटना की जानकारी मिलते ही मृतक महिला के पिता जब अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे तो पता चला कि उनकी पुत्री की हत्या कर दी गई है. इसके बाद उन्होंने सूफी थाना को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं वही मृतक महिला के पिता ने बताया कि पहलेबसे भी केस चल रहा है. उनकी पुत्री को एक 6 साल का पुत्र भी उसकी अब देखभाल कौन करेगा. मृतक के पिता ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग बाइक की मांग कर रहे थे लेकिन वह बाइक देने में अक्षम साबित हो रहे थे, जिसके कारण उनकी बेटी की ससुराल में उसके पति दीना शाह देवर सुधीर सास और सास ने मिलकर हत्या कर दी है. 


मृतक लड़की शिवहर जिले के पिपराली थाना क्षेत्र के परसौनी गांव की निवासी थी. 10 साल पहले महिला की शादी दीना शाह से तू पीके पथरिया में हुई थी. पति देवर और सांस के विरुद्ध सुप्पी थाना में मृतक महिला के पिता गोरख साह ने प्राथमिकी दर्ज करवाया है.