1st Bihar Published by: Saurav Kumar Updated Mon, 07 Dec 2020 02:19:53 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI : एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. मामला सीतामढ़ी जिले का है, जहां एक लड़की अपनी शादी के दिन ही बॉयफ्रेंड के साथ घर से फरार हो गई और उसके साथ मंदिर में जाकर शादी रचा ली. यह मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
पूरी घटना सीतामढ़ी जिले के एक गांव की बताई जा रही है, जहां रविवार के दिन एक लड़की की शादी होने वाली थी. घर में शादी की पूरी तैयारी कर ली गई थी. सारे रस्म निभाए जा रहे थे. शाम में दूल्हा बारात लेकर लड़की के दरवाजे पर पहुंचा. सब चीज बड़े ही धूमधाम से चल रहा था. लेकिन जब शादी का समय आया तब ऐसी घटना हुई कि वहां मौजूद सब लोग हैरान-परेशान हो गए.
लड़की के घर पर सजे मंडप में दूल्हा शादी के लिए इंतजार कर रहा था. इस दौरान लड़की घर से गायब हो गई. उसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन लड़की घर में कहीं नहीं मिली. तब जाकर पता चला कि लड़की गायब नहीं हुई है बल्कि वह अपने आशिक के साथ घर से फरार हो गई है. देखते ही देखते यह बात पूरे गांव में जंगल में लगी आग की तरह फ़ैल गई.
बॉयफ्रेंड के साथ दुल्हन के भागने की खबर जैसे ही दूल्हे को मिली, वह काफी अचंभित हो गया. लड़के वाले सभी लोग हैरान रह गए. कोई विवाद न हो, इसके लिए उन्हें काफी समझाया-बुझाया गया. किसी भी तरह मामले को शांत रखा गया.
उधर जानकारी मिली कि जिस लड़के से दुल्हन प्यार करती थी, उसके साथ भागकर मंदिर में उसने शादी रचा ली. यह अजीबोगरीब मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.