सीतामढ़ी में बाइक लूटपाट के दौरान अपराधियों ने मारी गोली, घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, इलाके में दहशत का माहौल

सीतामढ़ी में बाइक लूटपाट के दौरान अपराधियों ने मारी गोली, घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, इलाके में दहशत का माहौल


SITAMARHI: जिले के NH-104 पर बाइक लूटपाट के दौरान हथियारबंद अपराधियों ने बीते दिनों एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है वही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आज भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। परिजन और इलाके के लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

 

मृतक की पहचान मोहम्मद सैय्यद के रूप में हुई है जो तरियानी थानाक्षेत्र के मोहारी गांव के रहने वाले चौकीदार ओली भांट का 20 वर्षीय पुत्र था। अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को धनकौल बांध के पास उस वक्त अंजाम दिया जब मोहम्मद सैय्यद अपनी बाइक से घर लौट रहा था। तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने पहले बाइक को लूट लिया और उसके बाद गोली मार दी। घायल युवक को शिवहर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे सीतामढ़ी रेफर कर दिया लेकिन वहां भी उसकी स्थिति बिगड़ने लगी जिसके बाद उसे पटना ले जाया गया जहां इलाज के दौरान आज उसने दम तोड़ दिया। इस बात पुष्टि पिपराही थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने की है। घटना 24 जनवरी की बताई जा रही है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए जिसकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है। इस घटना से इलाके में भी दहशत का माहौल है। इलाके के लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।