रिलायंस कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, एक ही परिवार के 9 सदस्यों को महाराष्ट्र से लाकर जमुई में छोड़ा बेगूसराय में युवक की पीट-पीटकर हत्या, सैंतालीस छप्पन गैंग पर मर्डर का आरोप बेलहा मुसहरी टोला में पूर्व विधायक ने किया भोजन, आजादी के 75 सालों बाद भी दलित बस्तियों में सड़क ना होना शर्मनाक: किशोर कुमार Bihar politics jansuraj: दलित टोले की बदहाली पर फूटा पूर्व विधायक और जन सुराज नेता का गुस्सा ..."क्या अमृत महोत्सव इन गरीबों के लिए भी है?" बारात आने से पहले आशिक के साथ भागी दुल्हन, मेकअप कराने गई थी ब्यूटी पार्लर, सुनकर दूल्हे की हालत बिगड़ी Bihar politics: बिहार को पश्चिम बंगाल की राह पर ले जाना चाहते हैं राहुल और तेजस्वी...पूर्व कांग्रेस नेता का गंभीर आरोप! Rekha Gupta Delhi CM: रेखा गुप्ता की सौगात, दिल्ली में श्रमिकों की सैलरी में बढ़ोतरी, 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी नई दरें! नरेंद्र मोदी की रैली के लिए BJP नेताओं से ज्यादा एक्शन में ललन सिंह: कई जिलों में मीटिंग कर विधायकों को दिया टास्क-इतने आदमी नहीं आये तो.. Bihar road accident: बिहार में सड़कें बनीं विकास का संकेत, लेकिन युवाओं के लिए बनीं मौत का रास्ता National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में ED ने दाखिल की चार्जशीट, सोनिया-राहुल समेत इन नेताओं के नाम
20-Feb-2024 03:41 PM
SITAMARHI: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व राजद नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को जन विश्वास यात्रा पर निकले। मुजफ्फऱपुर से उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत की। मुजफ्फरपुर में आयोजित जनसभा में बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के अलावा आम लोग शामिल हुए। जहां तेजस्वी ने लोगों को संबोधित किया।
जिसके बाद मुजफ्फरपुर से वे सीतामढ़ी पहुंच गये। सीतामढ़ी में तेजस्वी की एक झलक पाने के लिए समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भारी भीड़ के कारण तेजस्वी यादव के पहुंचने से पहले मंच धंस गया। मंच के टूटने के कारण तेजस्वी यादव ने बस के ऊपर से ही लोगों को संबोधित किया। तेजस्वी की जनसभा में लोगोंं की भारी भीड़ देखी गयी।
लोगों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से पूछा कि क्या आप हमारे चाचा की मजबूत गारंटी ले सकते हैं? इस दौरान युवाओं को दिए गए रोजगार की चर्चा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी पार्टी सिर्फ मेरी नहीं बल्कि आप सभी की भी पार्टी है। इस दौरान उन्होंने अपने समाज के लोगों को दलित एवं अकलियतों को गले लगाने की अपील की।
कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थके हुए मुख्यमंत्री हैं। नीतीश कुमार का वो आज भी सम्मान करते हैं लेकिन नीतीश पलट गए। बता दें कि तेजस्वी यादव के आने से पहले ही सीतामढ़ी डुमरा हवाई अड्डा में बना मंच कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के कारण धंस गया। इस दौरान मंच पर बैठे सभी नेता भी गिर पड़े। जिस समय मंच धंसा उस समय रीगा के पूर्व कांग्रेस विधायक अमित कुमार टुना सभा को संबोधित कर रहे थे।
तेजस्वी ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं राजद माई की पार्टी की है हम कहते हैं माई के साथ-साथ बाप की पार्टी है। बी से बहुजन, ए से अगड़ा, ए से आधी आबादी महिला, पी से पुअर यानि गरीब की पार्टी है। राजद ए टू जेड की पार्टी है। इसलिए आप लोग सभी एक रहिए। आने वाले चुनाव में हाथ मजबूत कीजिए। सीतामढ़ी के बाद शिवहर भी जाएंगे।