सीतामढ़ी: 9 दिनों में बाघ का तीसरा अटैक, ड्रोन कैमरे की मदद से तलाश जारी

सीतामढ़ी: 9 दिनों में बाघ का तीसरा अटैक, ड्रोन कैमरे की मदद से तलाश जारी

SITAMARRHI: सीतामढ़ी में बाघ ने आतंक मचा रखा है। 9 दिनों में बाघ ने तीसरी बार हमला किया है। बाघ की तलाश जारी है। अब बाघ को पकड़ने के लिए ड्रोन कैमरे का प्रयोग किया जा रहा है। बता दें कि खरका गांव के खेतों में घुसकर बाघ ने तीन जंगली सूअर को अपना शिकार बना डाला। 


बाघ के हमले के बाद वन विभाग की टीम इलाके में लगातार माइकिंग कर लोगों को सतर्क कर रही है। घने झाड़ी में बाघ को तलाशना खतरे से खाली नहीं है जिसे देखते हुए आज ड्रोन कैमरे को मंगवाया गया है। जिसकी मदद से बाघ को ढूंढा जा रहा है। 


गौरतलब है कि 5 जनवरी को बाघ ने खेत में काम कर रही  दो महिलाओं पर पंजा से हमला किया था। जिससे महिलाएं घायल हो गयी थी। उसी दिन रात में फिर बाघ ने हमला बोला था। जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। बाघ को पकड़ने में जुटी वन विभाग की टीम अब हाईटेक तरीके से बाघ को ढूंढने में लगी है।