आरा में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान चप्पल में ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़े गये दो अभ्यर्थी, दोनों पटना के रहने वाले

आरा में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान चप्पल में ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़े गये दो अभ्यर्थी, दोनों पटना के रहने वाले

ARRAH: केंद्रीय चयन परिषद के द्वारा आयोजित सिपाही परीक्षा के दौरान नगर थाना अंतर्गत दो अभ्यर्थी को चप्पल में ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़े गए। दोनों की पहचान रविशंकर शर्मा और विक्की कुमार के रूप में हुई है दोनों पटना जिले के रहने वाले हैं।


दोनों के खिलाफ नगर थाना में कांड दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है। भोजपुर में 18 परीक्षा केंद्र पर सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की गई। आरा में सिपाही भर्ती परीक्षा के पहले दिन कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा का आयोजन हुआ।


वही खगड़िया में सिपाही भर्ती परीक्षा के पहले दिन परीक्षार्थियों से मोटी रकम लेकर फर्जी प्रश्नपत्र दिये जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बड़ी संख्या OMR सीट बरामद किया गया है। केंद्रीय चयन पर्षद के द्वारा संचालित बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के आज पहले दिन बड़े फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है। खगड़िया पुलिस ने इस मामले में आज बड़ा खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने परबत्ता बाजार के एक विवाह भवन से 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। 


इस दौरान पुलिस ने 71 प्रश्नपत्र, 92 उत्तर पुस्तिका, 68 OMR सीट, 42 मोबाइल और कई अन्य दस्तावेज बरामद किया है। मामले का खुलासा करते हुए हुए एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने कहा कि गिरफ्तार लोग 50 से एक लाख में परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका दिया था। जांच में जब्त प्रश्नपत्र फर्जी निकला है। यह पूरा मामला ठगी और जालसाजी का है। बता दें कि विवाह भवन में सिपाही भर्ती परीक्षा के करीब 70 परीक्षार्थी और अभिभावक जुटे थे। पुलिस ने जब छापेमारी की तो प्रश्नपत्र और OMR सीट बरामद हुआ। गिरफ्तार होने वालों में एक भी परीक्षार्थी शामिल नहीं हैं। सभी कांवड़िया बनकर विवाह भवन में शरण लिया था।