सिपाही बहाली प्रक्रिया में बड़ा बदलाव : अब लिखित परीक्षा में अंगूठे और चेहरे का किया जाएगा बायोमेट्रिक मिलान

सिपाही बहाली प्रक्रिया में बड़ा बदलाव : अब लिखित परीक्षा में अंगूठे और चेहरे का किया जाएगा बायोमेट्रिक मिलान

PATNA : वर्दी की चाह रखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सिपाही बहाली प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। बिहार पुलिस में होने वाली बहाली प्रक्रिया को पूरी तरह से साफ सुथरी बनाने के लिए नया अपडेट जारी किया गया।


दरअसल बिहार में आए दिन या सुनने को मिलता है कि जो  प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करवाई जाती है उसका प्रश्नपत्र वायरल हो जाता है। इससे ना सिर्फ छात्रों को परेशानी होती है बल्कि आयोग पर भी सवाल उठने लगता है। इसी को ध्यान में रखते हुए अब केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती नियमावली में बदलाव किए गए हैं। इसको लेकर केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती के अध्यक्ष डॉ एसके सिंघल ने जानकारी साझा की है।


एसके सिंघल ने बताया कि, बिहार पुलिस में होने वाली बहाली प्रक्रिया को पूरी तरह साफ-सुथरी बनाने की तैयारी चल रही है। भर्ती में कहीं भी कोई भी गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए लिखित परीक्षा के समय हो अब बायोमैट्रिक से दोनों अंगूठे और फेस का मिलान किया जाएगा।


इसके साथ ही साथ जिस तरह से यूपीएससी यूपीएससी में पावर जैमर का उपयोग होता है चयन प्रसाद वह भी अपना आएगी। परीक्षा की किसी गतिविधि पर कितना समय लगेगा इसका ध्यान में रखकर एसओपी बनाई जाएगी। इसके आगे उन्होंने बताया कि सिपाही के रिक्त पदों को भरने के लिए बहाली लंबे समय तक चलेगी सरकार की मंशा अधिक से अधिक लोगों को नौकरी देना है। उन्होंने कहा कि सरकार से अनुशंसा मिलने के 3 महीने के अंदर बहाली की पूरी प्रक्रिया कर ली जाएगी।


आपको बताते चलें कि राज्य में सिपाही भर्ती को लेकर सबसे पहले उत्पाद विभाग में 689 पदों पर सिपाही भर्ती होगी। उसके बाद बिहार पुलिस में 67000 से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी।