सिंघु बॉर्डर से शूटर गिरफ्तार, बोला- 26 जनवरी को 4 किसान नेताओं को गोली मारने की थी साजिश

सिंघु बॉर्डर से शूटर गिरफ्तार, बोला- 26 जनवरी को 4 किसान नेताओं को गोली मारने की थी साजिश

DESK: सिंघु बॉर्डर से एक संदिग्ध युवक को किसानों ने पकड़ा है. उस शूटर ने बड़ा खुलासा किया है. शूटर ने कहा कि वह 26 जनवरी को 4 बड़े किसान नेताओं को गोली मारकर हत्या करने वाला था. उसको लेकर उसको आदेश दिया गया था. 

माहौल खराब करने की कोशिश

शूटर ने दावा किया है कि 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर रैली में गोली चलाकर माहौल को खराब करना था. इसको लेकर ही उसको भेजा गया है. उसने पुलिस को बताया कि 23 से 26 जनवरी के बीच किसान नेताओं को गोली मारी जानी थी और महिलाओं का काम लोगों को भड़काना था. 


जाट आंदोलन में माहौल बिगाड़ा था

शूटर ने यह भी खुलासा किया है कि वह जाट आंदोलन में भी माहौल बिगाड़ चुका है. यहां भी वही काम करने वाला था. शूटर ने कहा कि वह 19 जनवरी से बॉर्डर पर मौजूद है. वह किसान आंदोलन की एक-एक गतिविधि को पर नजर रख रहा है. शूटर ने खुलासा किया है कि 26 जनवरी को जैसे ही किसान नेता मंच पर बैठे होते तो उनको गोली मारी जानी थी. शूटर से क्राइम ब्रांच के अधिकारी पूछताछ कर रहे है. आरोपी योगेश सोनीपत का रहने वाला है.