Bihar News : घूस लेते दरोगा गिरफ्तार, निगरानी ब्यूरो ने दबोचा Bihar Teacher Transfer : शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, अब मनमानी पोस्टिंग पा सकेंगे शिक्षक Bihar Vidhansabha: विधानसभा में स्थायी DTO की पोस्टिंग का मुद्दा उठा, JDU विधायक के प्रश्न पर परिवहन मंत्री ने दिया यह जवाब Bihar Vidhansabha: बिहार विधानसभा में प्रश्नकाल, स्पीकर ने एक विधायक से कहा...आप पर हम कितना भरोसा करते हैं Bihar Crime : मुंबई में हुआ था विवाद, बिहार में आकर मारी गोली.. घटना के बाद इलाके में सनसनी Bihar Politics : "विरोधियों को टीन का चश्मा लगा हुआ है", होली मिलन समारोह में बरसे बीजेपी विधायक Bihar News : छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद, कंटेनर में भरकर लाया गया था माल Bihar Weather Report : होली में बढ़ेगा गर्मी का पारा, मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी Bihar News : ममेरे भाई की शादी में आए युवक की गोली मार कर हत्या, परिवार में छाया मातम Bihar Education News: शिक्षा विभाग ने विद्यालय शिक्षा समिति सदस्यों की ट्रेनिंग के लिए 20 करोड़ भेजा, पैसे पर गिद्ध दृष्टि...प्रशिक्षण के नाम पर क्या हो रहा, जान लीजिए
28-Sep-2023 05:33 PM
By Srikant Rai
MADHEPURA: सिक्किम के गंगटोक से अगवा एक नाबालिग छात्र को मधेपुरा पुलिस ने चौसा थाना क्षेत्र के लौआ लगान गांव से बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने तीन अपहर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है। मधेपुरा पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है।
बता दें कि 20 अगस्त को सिक्किम के गंगटोक स्थित सीनियर एकेडमिक स्कूल से एक नाबालिग छात्र का अपहरण कर लिया गया था। इस मामले का तार बिहार के मधेपुरा जिले से जुड़ा था। इस बात की जानकारी मिलते ही गंगटोक के एसपी ने मधेपुरा एसपी राजेश कुमार से मदद मांगी। जिसके बाद मधेपुरा एसपी राजेश कुमार के आदेश पर गठित स्पेशल टीम ने अगवा छात्र को मधेपुरा के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत लौआ लगान गांव से सकुशल बरामद किया साथ ही मौके से 3 अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत लौआ लगान गांव का रहने वाला मुख्य अपहरणकर्ता मिथलेश राय ने गंगटोक के एक छात्र का अपहरण कर अपने गांव भेज दिया था और अगवा छात्र के परिजनों से फिरौती की मांग करने लगा। इसी दौरान गंगटोक एसपी ने टेक्निकल सेल की मदद से मधेपुरा के चौसा का लोकेशन मधेपुरा एसपी को शेयर किया। जिसके बाद हरकत में आई मधेपुरा पुलिस ने अगवा छात्र को बरामद किया और मौके से तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया।
चौसा के लौआ लगान गांव में अगवा बच्चे को छिपाकर रखा गया था और लगातार टॉर्चर किया जा रहा था। छात्र के परिजनों से फिरौती की डिमांड की जा रही थी। छात्र के बरामद होने के बाद कोसी रेंज डीआईजी शिवदीप लांडे और गंगटोक एसपी को इसकी सूचना दी गयी। इस मामले को लेकर गंगटोक एसपी ने पूरी टीम को पुरस्कृत करने की बात कही है। इस बात की जानकारी पुलिस मुख्यालय को भी दी गयी है। मधेपुरा एसपी ने बताया कि चौसा का रहने वाला मिथलेश राय सिक्किम के गैंगटॉक में प्राइवेट नौकरी करता था और वहीं से अपहरण जैसे संगीन वारदात को अंजाम दिया था।
अगवा छात्र
गिरफ्तार अपहरणकर्ता