सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री, डीके शिवकुमार को मिली ये जिम्मेवारी, इस दिन होगा शपथ ग्रहण

सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री, डीके शिवकुमार को मिली ये जिम्मेवारी, इस दिन होगा शपथ ग्रहण

DESK: कई दिनों के मंथन के बाद कांग्रेस ने आखिरकार तय कर लिया कि कर्नाटक का अगला सीएम कौन होगा। सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे जबकि डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम की जिम्मेवारी दी गई है। 20 मई को 12:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। 20 मई को सिद्धारमैया कर्नाटक के सीएम पद की जबकि डीके शिवकुमार और अन्य मंत्री अपने पद की शपथ लेंगे।


दरअसल, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के बाद कांग्रे, कई दिन बीच जाने के बावजूद सीएम कौन होगा यह तय नहीं कर पा रही थी। आखिरकार सोनिया गांधी की पहल के बाद कर्नाटक का सियासी संकट दूर हो सका और कर्नाटक में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच चल रहा घमासान खत्म हो गया। 18 मई दोपहर करीब 12.30 बजे कांग्रेस ने सिद्धारमैया को सीएम, डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाने का आधिकारिक ऐलान कर दिया।


कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल और कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया है। वेणुगोपाल ने बताया कि, आलाकमान ने सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया है जबकि डीके शिवकुमार कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि कर्नाटक में एक ही डिप्टी सीएम होगा। उपमुख्यमंत्री के साथ साथ डीके शिवकुमार 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव तक कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे।