PATNA : बिहार के उद्योग मंत्री और जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक नें बैक टू बैक ट्वीट कर पीएम मोदी और अमित शाह को धन्यवाद दिया है. विपक्ष को टारगेट करते NDA में दरार की खबर को नकारते हुए श्याम रजक ने कहा कि यह गंठबंधन अटूट है और इसे तोड़ने की कोशिश करने वाला खुद ही टूट जाएगा.
ट्वीट कर श्याम रजक ने कहा कि बीजेपी के शिर्ष नेतृत्व अमित शाह और नरेंद्र मोदी जी के प्रति धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में लड़ने की बात कहकर कुछ लोगों की शंका को दूर करने का काम किया है. विपक्ष जो इन बातों पर आनंद ले रहा था यह उनके मुंह पर तमाचा है.
दूसरे ट्वीट में श्याम रजक ने लिखा कि जो इस गठबंधन को तोड़ने का प्रयास करेगा वह खुद टूट जाएगा. मगर इस गठबंधन पर कोई आंच नहीं आएगी. हमारा गठबंधन मजबूत था और आगे भी रहेगा. क्योंकि विचारों के आधार पर हमारा गठबंधन है और यह विचार है बिहार के 12 करोड़ जनता का विकास, जिसमें हम लगे हैं.
नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार जितना आगे बढ़ा है उसकी समीक्षा विपक्ष के लोगों को करनी चाहिए. जब उनको मौका मिला तो उन्होनें बिहार का विकास क्यों नहीं किया इसपर व आत्मचिंतन करें. बिहार का विकास नीतीश कुमार जी के नियत और नीति के सामंजस्य का परिणाम है.