शुरूआती में रुझानों में फिर मोदी सरकार, NDA 300 के करीब ;जानिए इंडी गठबंधन को कितनी सीटों पर मिल रही बढ़त

शुरूआती में रुझानों में फिर मोदी सरकार, NDA 300 के करीब ;जानिए इंडी गठबंधन को कितनी सीटों पर मिल रही बढ़त

DESK : लोकसभा चुनाव 2024 के शुरुआती रुझान NDA के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं। ताजा आंकड़े बता रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली एनडीए बहुमत के आंकड़े 272 को पार कर गई है। वहीं, विपक्षी गठबंधन INDIA 188 सीटों पर है। जबकि, अन्य के खाते में अब तक 13 सीटें आई हैं। वर्तमान में  सरकार बनाने के लिए 272 सीटों की जरूरत होगी।


वहीं,  चांदनी चौक में कांग्रेस के जेपी अग्रवाल आगे। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह विदिशा से आगे चल रहे हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी अपनी सीट पर बढ़त बना ली है। हरियाणा के रुझानों में करनाल में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। पूर्व सीएम मनोहर लाल पीछे चल रहे हैं। जबकि, उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी 2126 वोटों से आगे चल रहे हैं. मतगणना जारी है।