जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में हुर्रियत नेता का बेटा समेत 2 आंतकी ढेर, एक जवान शहीद

जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में हुर्रियत नेता का बेटा समेत 2 आंतकी ढेर, एक जवान शहीद

DESK:  आतंकियों और जवानों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. मारा गया आतंकी जुनैद सेहराई था तहरीक-ए-हुर्रियत के चेयरपर्सन अशरफ सेहराई का बेटा है. यह मुठभेड़ श्रीनगर के नवकडल इलाके में हुई है. 

जवानों के सूचना मिली थी कि इस इलाके में आंतकी छिपे है जिसके बाद जवानों ने इलाकों को सोमवार की रात से ही घेर लिया. आज दोपहर में मार गिराया. इस मुठभेड़ में चार लोग घायल हो गए है. 

जुनैद के बारे में बताया जा रहा है कि 2018 में वह हिज्बुल में शामिल हो गया था. उसके बाद से वह लगातार एक्टिव था. हिज्बुल ने जुनैद को डिप्टी चीफ कमांडर बनाया था. उसके पिता मोहम्मद अशरफ सेहराई को सैयद अली शाह गिलानी की जगह तहरीक-ए-हुर्रियत का चेयरपर्सन बने है. बताया जा रहा है कि जवानों को देखते ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी. जिसके कारण पांच जवानों को गोली लग गई. जिसमे एक जवान शहीद हो गए. बाकी जवानों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. श्रीनगर में बीएसएनएल को छोड़ बाकी सभी कंपनियों के इंटरनेट और मोबाइल सेवा को बंद कर लिया गया है.