SIWAN : सीवान में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे तीन युवक बाइक पर दिखाई दे रहे है। इन तीनो बाइक सवार युवकों में से एक युवक हाथों में पिस्टल लेकर खुलेआम घूम रहा है। उसे पुलिस का कोई खौफ नहीं है।
हाथों में पिस्टल लिए युवक कुछ देर सड़क पर खुलेआम घूमता है।इसके बाद फिर हाथों में पिस्टल थामे ही बाइक पर अपने दोस्तों के साथ सवार हो जाता है। वीडियो के बारे में जब जानने की कोशिश की गयी तो पता चला कि यह वीडियो महाराजगंज के काजी मुहल्ले का है। यह वीडियो होली के दिन का है।
इस मामले पर जब सीवान के पुलिस कप्तान से टेलीफोन पर बात-चीत की गई तो उन्होनें कहा कि आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो रही है। अगर इस तरह का वीडियो हमारे पास आता है तो इसकी जांच कर और जो भी दोषी होने उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।